Bihar RC DL Big Update : 30 नवम्बर से पहले करे सभी DL और वाहन मालिक ये 2 काम वरना देना होंगे 2500 जुर्माना ऐसे करे ऑनलाइन

Bihar RC DL Big Update: नमस्कार दोस्तों यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस धारक है या आप एक वाहन मालिक भी है तो दोनों लोगों के लिए एक काफी बड़ी अपडेट परिवहन विभाग के द्वारा जारी किया गया है साथियों मैं आप सभी को बता दूं 30 नवंबर तक RC और DL में मोबाइल नंबर व पता अपडेट नहीं किया तो 2500 रुपए जुर्माना देने होंगे और ऐसा भी हो सकता है कि आपका RC & DL को निलंबित भी कर दिया जाएगा।

इसके लिए बस आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है जिसमें मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा की RC और DL में मोबाइल नंबर व पता कैसे अपडेट कर सकते हैं यह सारी प्रक्रिया परिवहन विभाग के वेबसाइट से आप ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। तो आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

20241117 104554
Bihar RC DL Big Update

Bihar RC DL Big Update: Overall

Name of the ArticleBihar RC DL Big Update
Type of ArticleLatest Update
ModeOnline
Last Date30 November 2024
Official WebsiteClick here

30 नवम्बर से पहले करे सभी DL और वाहन मालिक ये 2 काम वरना देंगे होंगे 2500 जुर्माना ऐसे करे ऑनलाइन?

हमारे इस हिंदी लेख को पढ़ने वाले सभी बाहर मलिक को और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं वैसे सभी वाहन मालिक व ड्राइविंग लाइसेंस धारक जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है लेकिन उनके ड्राइविंग लाइसेंस में दिए गए मोबाइल नंबर और एड्रेस सही नहीं है तो वैसे स्थिति में आपको इसे अपडेट करने की आवश्यकता है यह अपडेट करने की प्रक्रिया 30 नवंबर तक बिल्कुल फ्री ऑफ कास्ट है 30 नवंबर के बाद ऐसी कम को करने के लिए आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं साथ में इसके लिए आपसे परिवहन विभाग ₹2500 के द्वारा बना भी वसूल सकती है इसलिए आप इस लेखक को पूरा पढ़े और इस प्रक्रिया को आप खुद से घर बैठे बिल्कुल फ्री में अपडेट कर सकते हैं इसके बारे में भी मैं जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहा हूं।

Bihar RC DL Big Update News

दोस्तों यह जानकारी परिवहन विभाग के द्वारा बताया गया था और यह खबर प्रभात खबर की मदद से निकाला  गया था जो नोटिफिकेशन आप नीचे देख पा रहे होंगे इसमें क्लियर बताया गया है की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं करने वाले गाड़ी मालिकों से जुर्माना वसूले जाएंगे साथ ही साथ RC & DL को निलंबित कर दिया जाएगा जिला परिवहन कार्यालय ने जिले के वैसे गाड़ी मालिक जिन्होंने RC DL में मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं कर है उन्हें इसके लिए 15 दोनों का समय दिया गया है 30 नवंबर तक मोबाइल नंबर वह पता अपडेट नहीं करने पर गाड़ी मालिकों और चालकों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 2500 रुपए की जुर्माना वसूले जाएंगे।

Screenshot 2024 11 17 095843 min

Bihar RC DL में मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं करने पर क्या होगा?

दोस्तों जैसा कि बताया गया है कि अगर जो व्यक्ति अपने ड्राइविंग लाइसेंस और अपने RC में अपना पता और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करता है तो वैसे स्थिति में उन्हें ₹2500 की जुर्माना देनी पड़ सकती है साथ में उनके वहां का जो आरसी है या उनके जो ड्राइविंग लाइसेंस है उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है।

How to Update Mobile No In Driving Licence?

आप सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारक जो चाहते हैं अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर को अपडेट करना तो आपको नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकारहै-

  • ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
Screenshot 2024 11 17 100133 min 1024x483 1
  • होम पेज पर आने के बाद आप सभी को Online Service वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
Screenshot 2024 11 17 100353 min 768x331 1
  • अब आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको Driving Licence Related Service वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपको अपना राज्य चयन करना है और ऊपर में ही आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा Update Mobile No In DL जिस पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को दर्ज करनी है और अपने आधार नंबर को दर्ज करनी है।
  • और आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो कर कर आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

How to Update Address In Driving Licence?

आप सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारक जो चाहते हैं अपने ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस को अपडेट करना तो आपको नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • ड्राइविंग लाइसेंस में ऐड्रेस अपडेट करने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा।
Screenshot 2024 11 17 100133 min 1024x483 1
  • होम पेज पर आने के बाद आप सभी को ऑनलाइन सर्विस वाले भी कल पर क्लिक करना होगा।
Screenshot 2024 11 17 100353 min 768x331 1
  • अब आपके यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस वाले विकल्प  पर क्लिक करना होगा।
Screenshot 2024 11 17 100109 min 768x349 1
  • उसके बाद एक ऑप्शन मिलेगा Apply and Change Address का जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी देनी हैऔर आप अपने एड्रेस को यहां से अपडेट कर सकते हैं।

Important Link

DL Mobile No UpdateClick Here
DL Address UpdateClick Here
RC Mobile No UpdateClick Here
RC Address UpdateClick Here
Join Our Social MediaTelegram || Whatsapp
Official WebsiteClick Here 
Updated: 27/12/2024 — 3:44 pm

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *