Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Bihar Jamin Document Kaise Nikale 2024 : पुराना या नया जमीन का Original दस्तावेज केवाला ऑनलाइन, यहां से ऐसे निकले

By
On:
Follow Us

Bihar Jamin Document Kaise Nikale 2024: यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं और बिहार के किसी भी जिले के रहने वाले हैं। और आप सभी का पुराने जमीन तथा नए जमीन का दस्तावेज खो गया है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सभी बिल्कुल फ्री में उसे निकाल सकते हैं जो की सभी लोग Bihar Jamin Document Kaise Nikale 2024 इसको लेकर सो रहे हैं तो आप सभी को बता दें

कि आप सभी इस घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा मात्र 72 घंटे के अंदर स्व-सत्यापित कर घर पर मंगवा सकते हैं। जिसको लेकर Bhu-Abhilekh Portal को लांच किया गया है जिसके अंतर्गत आप सभी अपना किसी भी जमीन का पुराने से पुराने दस्तावेज ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं जिससे जुड़ी सभी जानकारियां इस लेख में मौजूद है जिसे निकालने के लिए आप सभी को biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से निकाल सकते हैं।

Bihar Jamin Document Kaise Nikale 2024
Bihar Jamin Document Kaise Nikale 2024

Bihar Jamin Document Kaise Nikale 2024?

आप सभी को बताते चले कि Land Records तथा Bhulekh के अधिकारी की वेबसाइट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा अब सभी लोग ऑनलाइन के द्वारा अपने पुराने से पुराने जमीन का दस्तावेज तथा डॉक्यूमेंट निकाल सकते हैं साथ ही साथ यदि आपने हाल ही में अपने जमीन को दाखिल करवाया है

और उसे जमीन का ऑनलाइन दस्तावेज निकालना चाहते हैं तो घर बैठे biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से निकाल सकते हैं साथ ही साथ ही से आप bhuabhilekh.bihar.gov.in के माध्यम से भी निकाल सकेंगे। जिसको लेकर आप सभी इसे बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन के जरिए सिर्फ 72 घंटा के अंदर निकल पाएंगे। 

Bihar Jamin Document निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज?

आप सभी को पता है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भु अभिलेख एवं परिमाप नीचे साल के द्वारा बिहार सरकार ने एक नए पोर्टल bhuabhilekh.bihar.gov.in को लांच किया है जिसके साथ आप सभी अपने दस्तावेज तथा खतियान को निकाल सकते हैं जिसके लिए आप सभी के पास इन महत्वपूर्ण जानकारियां का होना अनिवार्य है जो कि कुछ, इस प्रकार से हैं- 

  • डॉक्यूमेंट का नाम 
  • जिला का नाम 
  • आंचल का नाम 
  • मौजा का नाम 
  • थाना नंबर 
  • खाता संख्या 
  • खेसरा संख्या 
  • रैयत का नाम

Bihar Jamin Document कितने दिन में मिलता है?

यदि आप बिहार के मूल निवासी है तो आप सभी को पता है कि बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा भू अभिलेख एवं परिणाम निदेशालय बिहार सरकार के द्वारा bhuabhilekh.bihar.gov.in पोर्टल को लांच किया गया है जिसके अंतर्गत आप सभी यदि अपना दस्तावेज निकालना चाहते हैं तो आप सभी उसे तुरंत ही देख सकते हैं

साथ ही साथ अगर यदि आप उसे प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी को 72 घंटे का समय लगता है जिसमें आप सभी को सॉफ्ट कॉपी आपके पते पर मिलता है या उसे ऑनलाइन के जरिए भी देख सकते हैं जिसके तहत आपको ₹10 का पैसा देना होता है जो की bhuabhilekh.bihar.gov.in के माध्यम से इसे कर सकते हैं।

Bhu-Abhilekh Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आपको भी अपना दस्तावेज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के ऑफीशियली वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना है तो आप सभी को सबसे पहले bhuabhilekh.bihar.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर User ID बनाना होता है जिसे आप इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप बनाएं।

  • भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में अपना User ID बनाने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट bhuabhilekh.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Public Login ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर New User Registration Click Here ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपना Mobile Number दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आप सभी के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा 
  • उसे OTP को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें 
  • फिर अपने Personal Details को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सभी का Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।

How To Download Bihar Jamin Document 2024?

यदि आपको भी अपने जमीन का दस्तावेज पुराना या नया डाउनलोड करना है तो आप सभी घर बैठे इस bhuabhilekh.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड करें – 

  • Bihar Jamin Document Kaise Nikale 2024 के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं
  •  इसके बाद Bhua Abhilekh Portal ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Public Login ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपना Mobile Number दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।
  •  फिर OTP दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद अपना Select Document Type कर Personal Details दर्ज करते हुए Search बटन पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने PDF देखने को मिलेगा 
  • उसे Download कर सकते है यह प्रिंट तथा Save करके रख ले।

Important Link

Bhua-Abhilekh PortalClick Here
Join Us Social MediaWhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष:

यदि आपको भी पुराने से पुराने जमीन का दस्तावेज डाउनलोड करना है तो आप सभी से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं जिसको लेकर Bihar Jamin Document Kaise Nikale 2024 इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है जिसके जरिए आप अपना किसी भी जमीन का पुराना तथा नए दस्तावेज निकाल सकते हैं यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अपना जमीन कर दस्तावेज या केवाला निकालना चाहते हैं।

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel
---Advertisement---

Leave a Comment