SSC GD Physical Result 2025: PET/PST Result Out, Cut Off & Merit List Download

Photo of author

SSC GD Physical Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD Constable भर्ती परीक्षा के अगले चरण की शुरुआत करते हुए फिजिकल टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अगस्त से सितंबर 2025 के बीच आयोजित Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) में हिस्सा लिया था, अब वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SSC ने 13 अक्टूबर 2025 को GD Constable PET/PST का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के Roll Numbers शामिल हैं।
यह परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो Computer Based Test (CBE) पास कर चुके थे और अब फाइनल चयन की ओर बढ़ रहे हैं।

SSC GD Physical Result 2025
SSC GD Physical Result 2025

SSC GD Physical Result 2025 – Overview

Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC Constable (GD) Examination 2025
Total Vacancies53,690
PET/PST Conducted On20 August – 12 September 2025
Result Announcement13 October 2025
Mode of ResultOnline (PDF Format)
Result StatusReleased
Official Websitessc.gov.in
Next StageMedical Examination

SSC GD PET/PST Result 2025 Details

इस वर्ष SSC GD भर्ती के फिजिकल टेस्ट में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। आयोग ने अब सभी योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। रिजल्ट PDF में अभ्यर्थियों के Roll Number और Category Code शामिल हैं।
इस रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को Medical Test के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार पास नहीं हुए हैं, वे आयोग की वेबसाइट से अपना Score Card और Cut Off Marks देखकर अपनी स्थिति समझ सकते हैं।

SSC GD Constable 2025 – Important Dates

EventsDates
Notification Release05 September 2024
Last Date to Apply14 October 2024
CBT Exam Date04 – 25 February 2025
CBT Result Declared17 June 2025
PET/PST Test20 August – 12 September 2025
PET/PST Result13 October 2025
Final Result (Expected)December 2025

SSC GD Physical Result Date 2025

SSC ने तय समय के अनुसार 13 अक्टूबर 2025 को फिजिकल रिजल्ट जारी किया। अभ्यर्थी अपने परिणाम को SSC की आधिकारिक वेबसाइट से PDF फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा के बाद आयोग अब मेडिकल टेस्ट की तिथि जारी करेगा, जिसमें केवल वे उम्मीदवार शामिल होंगे जो PET/PST में सफल रहे हैं।

SSC GD Physical Cut Off 2025

फिजिकल परीक्षा के परिणाम के साथ ही आयोग ने कैटेगरी-वाइज Cut Off Marks भी जारी किए हैं। Cut Off लिस्ट में General, OBC, SC, ST और EWS सभी वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा तय की गई है।
उम्मीदवार अपने प्रदर्शन की तुलना इस लिस्ट से कर सकते हैं और यह समझ सकते हैं कि वे अगले चरण के लिए योग्य हुए हैं या नहीं।

SSC GD Constable Final Result 2025

Final Result में उन सभी उम्मीदवारों के नाम होंगे जिन्होंने CBE, PET/PST और Medical Test तीनों चरणों में सफलता प्राप्त की होगी। SSC फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करते समय उम्मीदवार के CBE Marks, PET/PST Performance और Force Preference को ध्यान में रखेगा। फाइनल चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित बलों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

SSC GD Constable Selection Process 2025

SSC GD भर्ती की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  1. Computer Based Examination (CBE)
  2. Physical Standard Test (PST)
  3. Physical Efficiency Test (PET)
  4. Medical Examination

हर चरण में अभ्यर्थी का प्रदर्शन अंतिम मेरिट पर असर डालता है।

How to Check SSC GD Physical Result 2025 Online

अगर आप अपना SSC GD PET/PST Result देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करें:

  1. सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर मौजूद “Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. Constable (GD)” टैब को चुनें।
  4. वहां दिख रहे लिंक पर क्लिक करें —
    PET/PST Result of Constable (GD) in CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in NCB Examination – 2025
  5. PDF फाइल खुल जाएगी — इसे डाउनलोड करें।
  6. PDF खोलने के बाद Ctrl+F दबाकर अपना Roll Number सर्च करें।

अगर आपका Roll Number PDF में है, तो आप अगले चरण यानी Medical Test के लिए चयनित हैं।

Conclusion

SSC GD Constable भर्ती 2025 का फिजिकल परिणाम अब जारी हो चुका है। जिन्होंने PET/PST परीक्षा में सफलता पाई है, उन्हें अब Medical Examination की तैयारी करनी चाहिए।
आयोग जल्द ही मेडिकल टेस्ट की तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ssc.gov.in वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

Important Links

Download Result
Download Cut-off ListCut-off List
Download NotificationClick Here For Notification
Official WebsiteOpen Official Website
Telegram ChannelFollow on Telegram
About the Author
सूरज कुमार मेहता Digital Creator | Blogger | YouTuber Founder & CEO: SarkariHelpBihar.in मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने SarkariHelpBihar.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें। मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ। धन्यवाद! 🙏

Follow us on: FacebookInstagramTwitterYouTube, and Telegram.

Leave a Comment