LNMU Part 3 Exam Form 2022-25 (Online Apply) : B.A, B.Com & B.Sc पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भराना शुरू, जानें पूरी जानकारी

By: Suraj Kumar Mehta

On: March 7, 2025

Follow Us:

LNMU Part 3 Exam Form 2022-25: दोस्तों, वे सभी स्टूडेंट्स जो कि, LNMU Part 3 की परीक्षा की तैयारी कर रहे है और LNMU Part 3 Exam Form जारी होने का कर रहे है तो आपका इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि Examination Cell द्धारा एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया हेतु  तिथियों का  ऐलान  कर दिया गया है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से LNMU Part 3 Exam Form 2022-25  के बारे में बतायेगे।

आपको बता दें कि, LNMU Part 3 Exam Form 2022-25 भरने के लिए आपको सभी चीजों को तैयार रखना होगा और यदि आप एग्जाम फॉर्म को भरने मे समय लगा देते है तो आपको कुल ₹ 30 रुपयो का शुल्क देना होगा ताकि आप आसानी से परीक्षा फॉर्म भर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

LNMU Part 3 Exam Form 2022-25
LNMU Part 3 Exam Form 2022-25

LNMU Part 3 Exam Form 2022-25 – Highlights

Name of the UniversityLalit Narayan Mithila University, Dharbhanga
Name of the ArticleLNMU Part 3 Exam Form 2022-25
Type of ArticleLatest Update
Subject of ArticleFull Information of Exam Form Notification Released By LNMU Examination Cell.
CoursesB.A, B.Sc and B.Com Etc.
Part2
Session2022-2025
Who Can Fill Examination Form Part 3?Only Those Students Who Successfully Cleared Part 1 as well as Part 2
Late Fee?30 Rs
Important Dates of LNMU Part 3 Exam Form 2022-25?Mentioned In The Article So, Read The Article Completely.
Official WebsiteClick Here

LNMU ने पार्ट 3 के एग्जाम फॉर्म भरने की तिथियों का किया ऐलान, जाने कैसे भरना होगा एग्जाम फॉर्म – LNMU Part 3 Exam Form 2022-25?

ललित नारायण मिथिला विश्वविघालय  के पार्ट – 3  की परीक्षा मे बैठने वाले आप सभी विद्यार्थी एंव छात्र – छात्रायें जो कि, परीक्षा फॉर्म  भरने की प्रक्रिया के शुरु होने का इतंजार कर रहे है उनका इस आर्टिकल में,  हार्दिक स्वागत  करते हुए हम, आपको विस्तार से LNMU Part 3 Exam Form 2025 के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें।

साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, LNMU Part 3 Exam Form 2025 भरने संबंधी नोटिफिेकेशन को जारी कर दिया गया है जिसके तहत आप सभी परीक्षार्थियो को  ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म  को भरना होगा जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ : LNMU Part 3 Exam Form 2022-25

सामान्य शुल्क के साथ आवेदन19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025
देर शुल्क (₹30 अतिरिक्त) के साथ आवेदन1 मार्च 2025 से 5 मार्च 2025
देर शुल्क (₹30 अतिरिक्त) के साथ आवेदन (New Date)10 मार्च 2025
फॉर्म में सुधार की तिथि (न्यू तिथि)11 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025
फॉर्म में सुधार की तिथि4 मार्च 2025 से 5 मार्च 2025
परीक्षा तिथि18 मार्च 2025 (संभावित)

LNMU Part 3 Exam Form 2022-25 : Important Document

  • आधार कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पार्ट 2 मार्कशीट
  • पार्ट 2 एडमिट कार्ड
  • पार्ट 1 मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सिग्नेचर

LNMU Part 3 Exam Form 2025: आवेदन शुल्क

Category Charges 
General / OBC / EWS₹1130/- 
SC/ ST₹1130/- 

सभी श्रेणी के छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन शुल्क ₹1130/- निर्धारित किया गया है।

How to Fill LNMU Part 3 Exam Form 2022-25?

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा को स्नातक पार्ट 3 का परीक्षा फार्म भरने के लिए नीचे दी गई कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है।

  • इसके लिए सबसे पहले LNMU के अधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी।
  • जिसके बाद Online Portal (UG) का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करनी है।
  • अब Part 3 Exam Form 2022-25 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने स्नातक Part 3 का परीक्षा फॉर्म खुल कर आएगा।
  • जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से ध्यानपूर्वक भर लेनी है।
  • और इसमें लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज को भी स्कैन करके अपलोड कर देनी हैं।
  • और अब अन्त में परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देनी है,
  • जिसके बाद आप का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा और आपको एक रसीद मिल जायेगा।
  • अब आपको परीक्षा फॉर्म के साथ लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज का छाया प्रति और परीक्षा फार्म भरने के क्रम में प्राप्त रसीद को लेकर अपने कॉलेज में जमा करनी होगी।

ऊपर बताई गई हरेक स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी LNMU Part 3 Exam Form 2022-25 भर सकते हैं।

Important Links

Exam Form Fill-upClick Here
New Official NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Join Our Social MediaWhatsApp | Telegram
Official WebsiteClick Here

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - help.sarkarihelpbihar@gmail.com

Leave a Comment