Telegram Group Join Now

JSSC ANM Vacancy 2025 – झारखंड में 3181 पदों पर एएनएम भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Photo of author

JSSC ANM Vacancy 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission – JSSC) ने Auxiliary Nurse Midwife (ANM) के 3181 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें रेगुलर और बैकलॉग दोनों तरह के पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है।

अगर आप 10वीं पास हैं और हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। इस लेख में हम आपको JSSC ANM Vacancy 2025 की पूरी जानकारी देंगे — जैसे कि पदों का विवरण, योग्यता, आयु सीमा, फीस, महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया

JSSC ANM Vacancy 2025
JSSC ANM Vacancy 2025

JSSC ANM Vacancy 2025 Overview

ArticleJSSC ANM Vacancy 2025
OrganisationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NameAuxiliary Nurse Midwife (ANM)
Total Post3181
Apply ModeOnline
Qualification10th Pass + ANM Training
Last Date10 September 2025
Official Websitewww.jssc.jharkhand.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
आवेदन शुरू11 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि10 सितंबर 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि10 सितंबर 2025
सुधार विंडो11 से 12 सितंबर 2025

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

  • न्यूनतम मैट्रिक/10वीं पास (कम से कम 45% अंक)
  • 18 माह का ANM प्रशिक्षण उत्तीर्ण
  • झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण आवश्यक

Age Limit (आयु सीमा) – 01.08.2025 के अनुसार

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा:
    • अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 40 वर्ष
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) – 42 वर्ष
    • महिला (UR, EBC, BC) – 43 वर्ष
    • अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष व महिला) – 45 वर्ष
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट

Application Fee (आवेदन शुल्क)

CategoryFee
झारखंड के SC/ST उम्मीदवार₹50
अन्य सभी उम्मीदवार₹100

फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Category-Wise Vacancy 2025

CategoryRegularBacklog
General (UR)1323
EWS305
ST83868
SC33749
BC-112925
BC-28819

How to Apply Online for JSSC ANM Vacancy 2025?

  1. jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  2. Online Application for JANMCE-2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सही जानकारी भरें और सबमिट करें।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. फाइनल सबमिशन के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

नोट: आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Important Links

Apply OnlineRegistration || Login
Download NotificationRegular || Backlog
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से की हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - help.sarkarihelpbihar@gmail.com

Leave a Comment