Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025 (Out): ग्राम कहचरी सचिव मेरिट लिस्ट जारी सभी जिला, ऐसे डाउनलोड करे

By: Suraj Kumar Mehta

On: February 16, 2025

Follow Us:

Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025: नमस्कार दोस्तों यदि आपने ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था और आप प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है बिहार के सभी जिला का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट एक साथ जारी कर दिया गया है जिसमें दो प्रकार के लिस्ट जारी किया गया है Accepted List एक दूसरा Rejected लिस्ट अब आपको देखना है कि आपका फॉर्म Accept किया गया है या नहीं किया गया है अगर आपका फॉर्म रिजेक्ट किया गया होगा तो कारण भी बताया गया होंगे कि किन कारणों से आपका फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है वहीं अगर आपको आपत्ती करनी है तो आपका आपत्ती भी ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। इस लेख में मैं आपको सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध करवाऊंगी जहां से आप आसानी से अपना मेरिट लिस्ट के साथ आपत्ति भी कर सकते हैं।

Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025
Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025

Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025-Overview

लेख का नामBihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025
लेख का प्रकारप्रोविजनल मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें
कुल पदों कीसंख्या1583
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि15 फरवरी 2025
चयन प्रक्रिया12वीं कक्षामें प्राप्त अंकों के आधार पर
वेतनरुपए 6000 प्रतिमाह 
आवेदन की अंतिम तिथि29 जनवरी 2025
मेरिट लिस्ट चेक करने की विधिऑनलाइन 

Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025?

हमारे से हिंदी लेख को पढ़ने वाले सभी पाठकों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठकों को बताने जा रहे हैं जिन्होंने बेसब्री से बिहार ग्राम कचहरी सचिव प्रोविजनल मेरिट लिस्ट  का इंतजार कर रहे थे तो उनका इंतजार की घड़ी समाप्त कर दी गई है और उनका प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है मेरिट लिस्ट में अभी बस पता कर सकते हैं कि आपका फॉर्म एक्सेप्ट किया गया है या रिजेक्ट किया गया है एक्सेप्ट किया गया है तो कितने प्रतिशत वालों कैंडिडेट का फॉर्म एक्सेप्ट किया गया है रिजेक्ट किया गया है तो कितने प्रतिशत वाले कैंडिडेट का फॉर्म रिजेक्ट किया गया यह सारी जानकारी आप चेक कर सकते हैं।

दूसरी तरफ हम आपको बता दे, Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025 को चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिससे आप आसानी से अपना प्रोविजनल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025 Important Date

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ15 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 जनवरी 2025
आवेदन पत्र की जांच एवं मेरिट लिस्ट तैयार करने की तिथि30 जनवरी से 7 फरवरी 2025
मेरिट लिस्ट का अनुमोदन प्रक्रिया 8 फरवरी से 13 फरवरी 2025
प्रारंभिक मेरिट लिस्ट जारी करने कीतिथि15 फरवरी 2025
आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि3 मार्च 2025
आपत्तियां का निफ़्ट्रान एवं संशोधित मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि10 मार्च 2025
न्यूयुक्ति पत्र जारी करने की तिथि11 मार्च- 18 मार्च 2025 

How to Check & Download Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025?

आप सभी आवेदक जो बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती का प्रोविजनल मेरीट लिस्ट को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है-

  • Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025 को को चेक व डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपको अपना जिला का नाम,ब्लॉक का नाम और पंचायत का नाम चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने इसका एक्सेप्टेड लिस्ट और रिजेक्ट लिस्ट आ जाएगा।
  • अब आप यहां पर अपना नाम देख सकते हैं कि आपका नाम एक्सेप्ट किया गया है या रिजेक्ट किया गया है
  • कितने प्रतिशत वालों का फॉर्म एक्सेप्ट किया गया है वह सारी जानकारी आप देख सकते हैं।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना नाम प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में देख सकते हैं।

How to Raise Objection On Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025?

यदि आपको इस मेरिट लिस्ट में किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज करनी है तो आपको नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Click Here to Raise Objection On Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है।
  • फिर आपके सामने इसका ऑब्जेक्शन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना है।
  • और सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Gram Kachahari Sachiv Provisional Merit List 2025 Objection कर सकते हैं।

Important Link

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक (All District Link Acitve)Click Here
रिवाइज्ड डेट्स नोटिस डाउनलोड करेंClick Here
Objection LinkClick Here
Join Us Group WhatsApp || Telegram 
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - help.sarkarihelpbihar@gmail.com

Leave a Comment