Telegram Group Join Now

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025 : बिहार पुलिस में ड्राइवर के 4361 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू जल्दी करें

Photo of author

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025: अगर आप बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। बिहार पुलिस ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 4361 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है।

इस भर्ती के जरिए बिहार के युवाओं को पुलिस विभाग में स्थाई नौकरी का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें अच्छा वेतनमान और सरकारी सेवाओं का लाभ भी मिलेगा। यदि आपने 12वीं कक्षा पास की है और आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे – जैसे कि आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य ज़रूरी जानकारी।

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025
Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025

Bihar Police Constable Driver Recruitment 2025 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती का नामBihar Police Constable Driver Vacancy 2025
पदों की संख्या4,361 पद
विभागबिहार पुलिस
पोस्ट का नामकांस्टेबल ड्राइवर
योग्यता12वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस
आवेदन मोडऑनलाइन
वेतनमान₹21,700 – ₹69,100/माह
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, PET, ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Basic Details of Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी योग्य आवेदको का स्वागत करना चाहते है जो कि, बिहार पुलिस मे कॉन्स्टेबल ड्राईवर के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है औऱ नई भर्ती के निकलने का इंतजार कर रहे है उन्हें इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से केंद्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती ) द्धारा जारी Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025 की जानकारी प्रदान करेगें जिसके लिए आपको ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

आवेदक व उम्मीदवार जो कि, Bihar Police Constable Driver Bharti 2025 मे अप्लाई करना चाहते है उनके लिए एप्लीकेशन विंडो को 21 जुलाई, 2025 से खोला जाएगा जिसमे प्रत्येक आवेदक ऑनलाइन मोड को अपनाते हुए आगामी 20 अगस्त, 2025 तक आवेदन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल मे प्रदान करेगें 

Important Dates of Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025?

इवेंटतिथि
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी17 जुलाई 2025
आवेदन की शुरुआत21 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि20 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित की जाएगी

शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक दस्तावेज

शैक्षणिक योग्यता:-

  • उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए।
  • लाइट मोटर व्हीकल (LMV) और हेवी मोटर व्हीकल (HMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है (कम से कम 1 वर्ष पुराना)।

आवश्यक दस्तावेज:-

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी

Bihar Police Constable Driver Age Limit Criteria 2025?

वर्गनिर्धारित आयु सीमा
गैर आरक्षित वर्ग / सामान्य वर्गन्यूनतम आयु 20 साल अधिकतम आयु 25 साल
पिछड़ा वर्ग एंव अत्यन्त पिछड़ा वर्गन्यूनतम आयु 20 साल अधिकतम आयु 28 साल
अनुसूचित जाति, जनजाति व ट्रांसजेन्टर हेतुन्यूनतम आयु 20 साल अधिकतम आयु 30 साल

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य / OBC / EWS₹675/-
SC / ST / महिला₹180/-

Vacancy Details of Bihar Police Constable Driver Notification 2025?

श्रेणीपद
सामान्य (UR)1,772
EWS436
SC632
ST34
EBC757
BC492
BC (महिला)248
कुल4,361

शारीरिक मानक (Height, Chest, Weight)

आपने दस्तावेज़ की बात की है लेकिन Height, Chest (पुरुषों के लिए), और Weight (महिला) का ज़िक्र नहीं है।

उदाहरण:

  • पुरुष (UR/BC/EBC): Height – 165 cm, Chest – 81-86 cm
  • पुरुष (SC/ST): Height – 160 cm, Chest – 79-84 cm
  • महिला (सभी वर्ग): Height – 155 cm, Weight – कम से कम 48 KG

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के मानक – पूरी जानकारी

आपने PET का सिर्फ जिक्र किया है, लेकिन पुरुष और महिला दोनों के लिए दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक की डिटेल टेबल में दी जानी चाहिए थी।

उदाहरण:

परीक्षणपुरुषमहिला
दौड़1.6 KM – 6 मिनट1 KM – 5 मिनट
ऊँची कूद3 फीट 6 इंच2 फीट 6 इंच
लंबी कूद10 फीट7 फीट
गोला फेंक16 पाउंड – 14 फीट12 पाउंड – 12 फीट

Bihar Police Constable Driver Selection Process 2025?

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  1. लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे (Minimum Cutoff UR: 40%)।
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) – दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि।
  3. ड्राइविंग टेस्ट – वाहन संचालन कौशल की जांच की जाएगी।
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – सभी दस्तावेजों की जांच।
  5. फाइनल मेरिट लिस्ट – प्रदर्शन के आधार पर।

How To Apply Online In Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025?

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाएं।
  2. Advt. No. 02/2025: For Selection of Driver Constables in Bihar Police and Bihar Special Armed Police ” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. New Registration” पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी भरें।
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
  5. सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें – फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस।
  6. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  7. फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें और एक प्रिंट आउट जरूर निकालें।

क्विक लिंक्स

Direct Link To Apply Online In Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025Apply Now
Official Advertisement of Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025Download Now
Official WebsiteVisit Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से की हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - help.sarkarihelpbihar@gmail.com

Leave a Comment