LNMU UG Spot Admission 2025-29 Online Apply Now For 1st Semester B.A, B.Sc and B.Com, Date @lnmu.ac.in

LNMU UG Spot Admission 2025-29: Lalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga ने स्नातक सत्र 2025-29 के लिए B.A, B.Sc और B.Com प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे छात्र-छात्राएं जो पहले ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे या जिनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया था, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अब वे शेष रिक्त सीटों पर निर्धारित शुल्क के साथ स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र अपना विषय (Major) और महाविद्यालय (College) भी बदल सकते हैं, यदि पहले चयनित विषय या कॉलेज में सीट उपलब्ध नहीं है। यह पूरी प्रक्रिया विश्वविद्यालय के पोर्टल lnmu.ac.in के माध्यम से 01 अगस्त 2025 से 05 अगस्त 2025 तक चलेगी। आइए जानते हैं इस स्पॉट एडमिशन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी एक-एक करके।

LNMU UG Spot Admission 2025-29
LNMU UG Spot Admission 2025-29

LNMU UG Spot Admission 2025-29 – Overview

Event NameDetails
University NameLalit Narayan Mithila University (LNMU)
Session2025-2029
CourseUG (B.A, B.Sc, B.Com) – 1st Semester
Admission TypeSpot Admission (3rd Merit Process)
Apply ModeOnline
Start Date01 August 2025
Last Date05 August 2025
3rd Selection List Publish Date08 August 2025
Admission After Selection11 August से 14 August 2025 तक
Official Websitewww.lnmu.ac.in

Important Dates

EventDate
Spot Admission Apply Start01 August 2025
Last Date to Apply05 August 2025
Third Merit List/Selection List08 August 2025
Admission Date (After Selection)11 August to 14 August 2025
IMG 20250731 124524 976
IMG 20250731 124524 563

कौन कर सकता है आवेदन?

  • वे छात्र जो पहले से आवेदन नहीं कर सके थे।
  • वे छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया था।
  • वे छात्र जो किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले पाए थे।
  • वे छात्र जिनका चुना हुआ विषय (जैसे-जैसे “जन्तु विज्ञान, इतिहास, हिन्दी”) भर चुका है, और वे अन्य उपलब्ध विषय में प्रवेश लेना चाहते हैं।

विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन (Slide-Up) का विकल्प

  • यदि आपका चयनित विषय जैसे “जन्तु विज्ञान, इतिहास, हिन्दी” में सीट नहीं है तो आप अन्य विषय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्र एक बार ही विषय या महाविद्यालय परिवर्तन (Slide-Up) कर सकते हैं।
  • विषय या कॉलेज बदलने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
  • जिन छात्रों ने पहले से नामांकन ले लिया है, वे Slide-Up नहीं कर सकते।

खास बातें (Key Points)

  • Spot Admission आवेदन तिथि: 01.08.2025 से 05.08.2025
  • एक बार Slide-Up के बाद पुनः विषय/कॉलेज परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
  • विश्वविद्यालय द्वारा तीसरी चयन सूची 08 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी।
  • चयनित छात्रों को 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक संबंधित कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।
  • किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर:
    • 📞 8090047415
    • 📞 8863810447

How to Apply for LNMU UG Spot Admission 2025

  1. LNMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – lnmu.ac.in
  2. UG Admission Portal पर क्लिक करें।
  3. Login करें – अपने ID और Password से।
  4. उपलब्ध कॉलेज और विषय की सूची देखें।
  5. जिस विषय/कॉलेज में सीट खाली है, उसमें से एक का चुनाव करें।
  6. एक बार में केवल एक कॉलेज और अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं।
  7. आवश्यक विवरण भरें और फॉर्म सबमिट करें।
  8. शुल्क भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  9. एप्लिकेशन का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।

Important Links

Online UG Spot Admission Click Here
Link Active
LNMU UG Spot Admission NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *