SSC GD Constable Physical Test Date 2025: फिजिकल की तारीख घोषित, यहाँ से देखें पूरा शेड्यूल

SSC GD Constable Physical Test Date 2025 का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC GD फिजिकल टेस्ट 2025 की तारीखें आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई हैं। जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) पास कर ली है, वे अब 20 अगस्त से 11 सितंबर 2025 के बीच होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए तैयार रहें।

SSC GD Constable भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया गया था और इसके परिणाम 17 जून 2025 को घोषित कर दिए गए हैं। अब योग्य अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में भाग लेने का मौका मिलेगा।

SSC GD Constable Physical Test Date 2025
SSC GD Constable Physical Test Date 2025

SSC GD Constable 2025 Overview

परीक्षा का नामSSC GD Constable 2025
कुल पदों की संख्या53,690 पद
परीक्षा तिथि04 – 25 फरवरी 2025
रिजल्ट घोषित17 जून 2025
स्कोर कार्ड20 जून 2025
फाइनल आंसर की26 जून 2025
फिजिकल टेस्ट डेट20 अगस्त – 11 सितंबर 2025
चयन प्रक्रियाCBT + PET/PST + मेडिकल
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC GD Constable 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

घटनातिथि
नोटिफिकेशन जारी05 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू05 सितंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि15 अक्टूबर 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि15 अक्टूबर 2024
फॉर्म करेक्शन तिथि05-07 नवम्बर 2024
परीक्षा तिथि04 – 25 फरवरी 2025
एडमिट कार्ड जारी31 जनवरी 2025
उत्तर कुंजी04 मार्च 2025
फाइनल उत्तर कुंजी26 जून 2025
रिजल्ट17 जून 2025
स्कोर कार्ड20 जून 2025
फिजिकल टेस्ट20 अगस्त – 11 सितंबर 2025

SSC GD Constable Physical Test Date 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य / OBC / EWS₹100
SC / ST / सभी वर्ग की महिलाएँ₹0
भुगतान का माध्यमऑनलाइन/ई-चालान

SSC GD Constable 2025 पद विवरण

श्रेणीवार पद संख्या:

श्रेणीपुरुषमहिला
UR20,5692291
EWS4767528
OBC10,5731155
SC7056799
ST5355597
कुल48,3205370
ग्रैंड टोटल53,690 पद

बलवार पद विभाजन:

बल का नामपद संख्या
BSF16,371
CISF16,571
CRPF14,359
SSB902
ITBP3468
Assam Rifles1865
SSF132
NCB22

Physical Eligibility Details (शारीरिक योग्यता)

ऊंचाई और छाती:-

श्रेणीपुरुष ऊंचाईमहिला ऊंचाईपुरुष छाती (फुला हुआ)
सामान्य/OBC/SC170 CMS157 CMS80-85 CMS
ST162.5 CMS150 CMS76-81 CMS

दौड़:-

क्षेत्रपुरुषमहिला
सामान्य क्षेत्र1.6 KM – 7 मिनट800 मीटर – 5 मिनट
लद्दाख क्षेत्र5 KM – 24 मिनट1.6 KM – 8.5 मिनट

शैक्षणिक योग्यता

SSC GD Constable पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

Selection process चयन प्रक्रिया

SSC GD भर्ती में चयन निम्नलिखित चरणों पर आधारित है:

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  3. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  4. मेडिकल परीक्षा
  5. दस्तावेज़ सत्यापन

Physical Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

Step by Step प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: ssc.nic.in
  2. “Admit Card” सेक्शन में जाएँ
  3. अपने Region को चुनें (जैसे: SSC NR, SSC ER, etc.)
  4. अपनी जानकारी भरें – रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि
  5. “Submit” पर क्लिक करें
  6. आपका फिजिकल एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा, उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालें

Important Links

Check Physical Test Date NoticeClick Here
Download Final Answer KeyClick Here
Download Score CardClick Here
Check CutoffClick Here
Revised Vacancy DetailsClick Here
Download Answer KeyLink-I | Link-II
Download Admit CardClick Here
Check Exam City DetailsClick Here
Download Exam City Details NoticeClick Here
Download Application StatusKKR
Download Exam Date NoticeCheck Now
For Correction / Edit FormCheck Now
Download Correction NoticeCheck Now
Apply OnlineCheck Now
Download NotificationCheck Now
SSC Official WebsiteCheck Now

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *