LNMU UG 2nd Merit List 2025 जारी: यहाँ से करें BA, BSc, BCom Merit List डाउनलोड, कॉलेज अलॉटमेंट देखें

Photo of author

LNMU UG 2nd Merit List 2025: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने आखिरकार स्नातक सत्र 2025-29 के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट (UG 2nd Merit List 2025) जारी कर दी है। जिन छात्रों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया था, उनके लिए अब यह लिस्ट एक बड़ा मौका है।

23 जुलाई 2025 को यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है और जिनका नाम इस लिस्ट में है, उन्हें 29 जुलाई 2025 तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कॉलेज और विषय का अलॉटमेंट आपके डैशबोर्ड पर दिखाया जा रहा है।

अगर आपने LNMU में UG (BA, BSc, BCom) कोर्स के लिए आवेदन किया था, तो अभी अपनी मेरिट लिस्ट चेक करें और कॉलेज अलॉटमेंट डाउनलोड कर लें।

LNMU UG 2nd Merit List 2025
LNMU UG 2nd Merit List 2025

LNMU UG 2nd Merit List 2025 – मुख्य जानकारी

विश्वविद्यालय का नामललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU)
सत्र2025–29
कोर्सBA, BSc, BCom (UG)
मेरिट लिस्ट चरणदूसरी मेरिट लिस्ट
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख23 जुलाई 2025
नामांकन की अंतिम तारीख29 जुलाई 2025
ऑफिशियल वेबसाइटlnmu.ac.in

LNMU 2nd Merit List 2025: किसे मिला मौका?

दूसरी मेरिट लिस्ट में उन छात्रों को मौका मिला है:

  • जिनका नाम पहली लिस्ट में नहीं था
  • जिन विषयों में सीटें खाली थीं जैसे: साइकोलॉजी, संस्कृत, जूलॉजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, आदि
  • जिन कॉलेजों में कम नामांकन हुआ, वहाँ अब सीटें फिर से भरी जाएंगी

उदाहरण के तौर पर:

  • G.D. कॉलेज में साइकोलॉजी की 183 सीटें,
  • S.K. महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की 311 सीटें,
  • संस्कृत में 150 से अधिक सीटें खाली थीं।

नामांकन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय ये डॉक्यूमेंट्स ले जाना जरूरी है:

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • आवेदन की रसीद (Application Form Receipt)
  • आधार कार्ड / वोटर ID / कोई अन्य वैध पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति/आवास प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • Allotment Letter (LNMU के पोर्टल से डाउनलोड किया हुआ)

LNMU UG 2nd Merit List 2025 कैसे डाउनलोड करें?

Follow करो नीचे दिए गए स्टेप्स:

  • सबसे पहले जाएं lnmu.ac.in पर
lnmu ug 1st merit list 2025 1 1024x576 1
  • होमपेज पर “UG Admission 2025” सेक्शन ढूंढें
  • वहाँ आपको लिंक मिलेगा “UG 2nd Merit List 2025-29” का – उस पर क्लिक करें
  • अब अपना Application ID और Date of Birth डालकर लॉगिन करें
  • जैसे ही लॉगिन करेंगे, आपका कॉलेज अलॉटमेंट और विषय दिख जाएगा
  • Merit List PDF डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें
  • अब अगले स्टेप के लिए तैयार रहें यानी कॉलेज रिपोर्टिंग और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन

LNMU UG 2nd Merit List 2025 Allotment Letter कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपकी LNMU UG 2nd Merit List 2025 में चयन हो गया है, तो अब आपको Selection Letter या Allotment Letter डाउनलोड करना होगा। यह लेटर इस बात का प्रमाण होता है कि आपको किस कॉलेज और किस विषय में एडमिशन मिला है।

Selection Letter डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले LNMU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर आपको “UG Admission 2025” वाला सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना Application ID और Password या Date of Birth भरना है। लॉगिन करने के बाद आपके डैशबोर्ड पर “Allotment Letter” या “Download Selection Letter” का ऑप्शन दिखाई देगा।

बस उस पर क्लिक करते ही आपका PDF फॉर्मेट में Selection Letter खुल जाएगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

इस लेटर में आपको ये जानकारी मिलती है:-

  • आपका नाम और रोल नंबर
  • अलॉट किया गया कॉलेज और कोर्स
  • नामांकन की अंतिम तारीख
  • रिपोर्टिंग की प्रक्रिया

Selection Letter को नामांकन के समय कॉलेज में जमा करना अनिवार्य होता है, इसलिए इसका प्रिंट जरूर निकालें।

Important Links

2nd Merit List & Selection Letter Download LinkLink 1 || Link 2
Link Activate
1st Merit List & Selection Letter Download LinkLink 1 || Link 2
Link Activate
Official WebsiteClick Here
About the Author
सूरज कुमार मेहता Digital Creator | Blogger | YouTuber Founder & CEO: SarkariHelpBihar.in मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने SarkariHelpBihar.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें। मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ। धन्यवाद! 🙏

Follow us on: FacebookInstagramTwitterYouTube, and Telegram.

Leave a Comment