LNMU Part 3 Exam Routine 2025 (Soon): नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा से शैक्षणिक सत्र 2022-25 से स्नातक (B.A, B.Sc & B.Com) कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी हैं, यूनिवर्सिटी के द्वारा 20 मार्च 2025 से पार्ट 3 वाले बच्चों का परीक्षा ली जा रही हैं। इस लेख में सीखेंगे कैसे आप सबसे पहले परीक्षा का रूटीन देख पाएंगे, इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं समझें….
LNMU Part 3 Exam Routine 2025 ~ Overall
Post Category | LNMU |
Name Of The University | Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga |
Name Of The Article | LNMU Part 3 Exam Routine 2025 |
Course Name | UG (B.A, B.Sc & B.Com) |
Course Session | 2022-25 |
Exam Form Date | 20 March to 16 April 2025 |
Exam Routine | 11 March 2025 (Out) |
Admit Card Released Date | 18 March 2025 |
Official Website | @lnmuniversity.com |
LNMU Part 3 Exam Routine 2025 ~ सम्पूर्ण जानकारी
दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा (LNMU, Darbhanga) के द्वारा स्नातक (B.A, B.Sc & B.Com) सत्र 2022-25 वाले विद्यार्थियों का पार्ट 03 का परीक्षा फॉर्म दिनांक 18 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक भरा गया था। वही विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 तक दिया गया था। लेकिन फिर से एग्जाम फॉर्म का तिथि को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में यूनिवर्सिटी का अगला काम हैं, छात्रों का परीक्षा रूटीन जारी करना फिर एडमिट कोर्ड जारी करना उसके बाद परीक्षा लिया जाएगा।

रूटीन पर विवरण जानकारी –
दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा के द्वारा जारी पार्ट 03 के रूटीन पर निम्न जानकारी का विवरण रहेंगे –
- परीक्षा का तिथि
- परीक्षा का टाइम टेबल
- विषय का नाम
- आदि
LNMU Part 3 परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
दोस्तों, चूंकि ये आपका अंतिम परीक्षा हैं, इसलिए इसमें केवल आपके ऑनर्स पेपर का परीक्षा होगा। और यदि आप इस परीक्षा की तैयारी नहीं करेंगे तो हों सकता हैं, आपके Finel Result में बड़ा असर देखने को मिलेगी। इसलिए छात्रों को यह निर्देश दिए जाता है, आप इस परीक्षा की तैयारी के लिए यूनिवर्सिटी का गेस पेपर को अच्छे से पढ़िए क्योंकि परीक्षा में सारे के सारे प्रश्न आपको गेस पेपर से ही देखने को मिलेगा।
यदि आप पार्ट 03 की परीक्षा में फेल हो गए तो क्या होगा ?
पार्ट 03 की परीक्षा में Fail / Promoted / Pending दिखे तो आपको Part 3 का विशेष परीक्षा देकर परीक्षा पास करने होंगे। इसलिए ध्यान पूर्वक पढ़ाई कीजिए एवं परीक्षा पास कीजिए।
How To Download LNMU Part 3 Exam Routine 2025 ?
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा के द्वारा परीक्षा पैटर्न 2025 को Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें –
Step 1 – सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पे विजिट करने होंगे।
Step 2 – अब आपको यही में Download Part III Exam Routine (2022-25) का लिंक मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करने होंगे।
अंत में, आपके फोन में Routine Download हो जाएगा।
ध्यान दे – यदि आपको रूटीन समझ में नहीं आता हैं, तो खबराने की जरूरत नहीं हैं, आपके एडमिट कार्ड में आपका रूटीन दिया गया रहेगा।।
Important Link
Download Exam Programme & Centre List 2025 | Click Here |
Download Admit Card 2025 | Coming Soon |
Join Us On Group | Whatsapp | Telegram |
Official Website | Click Here |