Bihar Inter 2nd Merit List 2025 (OUT): बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी, यहां से देखें नाम

Bihar Inter 2nd Merit List 2025: दोस्तों बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन (सत्र 2025-27) के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन छात्रों को पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली थी या जिनका कॉलेज मनपसंद नहीं था, उनके लिए यह दूसरा मौका है। अगर आपने OFSS के जरिए आवेदन किया था, तो अब आप अपना नाम दूसरी सूची में चेक कर सकते हैं और 19 जुलाई 2025 तक नामांकन करा सकते हैं।

इस मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित छात्रों को 15 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक अपने संबंधित कॉलेज या स्कूल में जाकर नामांकन कराना होगा। अगर आप स्लाइड-अप का विकल्प चुनना चाहते हैं, तो भी यह मौका आपके लिए खुला है लेकिन उसके लिए पहले इस लिस्ट में नाम आने के बाद एडमिशन कराना जरूरी होगा।

इस आर्टिकल में आपको मिलेगा – Bihar Inter 2nd Merit List 2025 से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी जैसे कि – मेरिट लिस्ट कब जारी हुई, एडमिशन की आखिरी तारीख क्या है, स्लाइड-अप कब तक कर सकते हैं, मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें और Intimation Letter डाउनलोड करने का तरीका।

Bihar Inter 2nd Merit List 2025
Bihar Inter 2nd Merit List 2025

Bihar Inter 2nd Merit List 2025 – Overview

विषयजानकारी
लेख का नामBihar Inter 2nd Merit List 2025
जारी करने वालाबिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना
मेरिट लिस्ट जारी15 जुलाई 2025
एडमिशन की तारीख15 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक
ऑफिशियल पोर्टलwww.ofssbihar.org
स्लाइड-अप का विकल्पउपलब्ध (19 जुलाई तक)
तीसरी मेरिट लिस्टजल्द जारी होगी
अंतिम प्रवेश तारीख (स्कूल द्वारा अपडेट)20 जुलाई 2025

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

कार्यक्रमतिथि
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी15 जुलाई 2025
नामांकन शुरू15 जुलाई 2025
नामांकन की आखिरी तारीख19 जुलाई 2025
स्कूल द्वारा पोर्टल अपडेट20 जुलाई 2025
तीसरी मेरिट लिस्टसंभावित रूप से जुलाई के आखिरी सप्ताह में
IMG 20250714 WA0030

जरूरी जानकारी (Short Information)

  • दूसरी मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को SMS व ईमेल के जरिए सूचना भेजी जा रही है।
  • चयनित छात्रों को Intimation Letter डाउनलोड करके संबंधित कॉलेज में दाखिला लेना है।
  • जिन छात्रों को पहली लिस्ट में सीट मिली थी लेकिन उन्होंने दाखिला नहीं लिया था, उन्हें भी इसमें दूसरा मौका मिल सकता है।
  • अगर आप स्लाइड-अप के लिए इच्छुक हैं तो पहले मौजूदा कॉलेज में दाखिला जरूर लें।

जरूरी डॉक्युमेंट्स (Admission के लिए)

  • Intimation Letter (OFSS से डाउनलोड किया हुआ)
  • 10वीं का मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • Caste Certificate (अगर लागू हो)
  • अन्य जरूरी प्रमाण पत्र

Slide-Up Option क्या है?

अगर आपको इस राउंड में कोई कॉलेज अलॉट हो गया है लेकिन आप इससे बेहतर कॉलेज की चाह रखते हैं, तो “Slide-Up ऑप्शन का इस्तेमाल करें। इसके लिए जरूरी है कि आप पहले इस लिस्ट के आधार पर किसी कॉलेज में एडमिशन लें। स्लाइड-अप का विकल्प 19 जुलाई 2025 तक सक्रिय रहेगा।

Bihar Inter 2nd Merit List 2025 कैसे चेक करें?

दूसरी मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले OFSS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “Student Login” सेक्शन में जाएं।
  3. अपना CAF Reference Number और Mobile Number डालें।
  4. Captcha भरें और लॉगिन करें।
  5. अब आप अपना Intimation Letter डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें आपको कॉलेज का नाम, विषय और एडमिशन की जानकारी मिलेगी।
  6. Print निकालें और जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ संबंधित कॉलेज में जाकर दाखिला लें।

Important Links

2nd Merit List DownloadClick Here
Student LoginClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment