Bihar Beltron DEO Result 2025: बेल्ट्रॉन DEO रिजल्ट 2025 इस दिन होगा जारी, Cut Off & Merit List

By: Suraj Kumar Mehta

On: April 18, 2025, 5:47 am

Google News
Follow Us

Bihar Beltron DEO Result 2025: दोस्तों, अगर आप बिहार बेल्ट्रॉन डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) भर्ती 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BELTRON) 17 अप्रैल 2025 को बेल्ट्रॉन DEO रिजल्ट 2025 (संभावित) जारी करने जा रहा है। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा, जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से इसे देख सकेंगे।

रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार Bihar Beltron की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Beltron DEO Result 2025 Online Check कर सकेंगे। Bihar Beltron Cutoff & Merit List 2025 के माध्यम से चयन प्रक्रिया को समझना आसान होगा। जो उम्मीदवार कट-ऑफ स्कोर को पार करेंगे, उन्हें अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

Bihar Beltron DEO Result 2025
Bihar Beltron DEO Result 2025

Bihar Beltron DEO Result 2025: Overview

आर्टिकल का नामBihar Beltron DEO Result 2025
आर्टिकल का प्रकारResult / Cut-Off
पद का नामData Entry Operator (DEO)
विभाग का नामBihar Beltron
कुल पदों की संख्याNA
चेक करने का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbsedc.bihar.gov.in

Bihar Beltron DEO Result 2025: बिहार बेल्ट्रॉन DEO रिजल्ट 2025- नई अपडेट

दोस्तों आप सभी महिला पुरुष को हमारे इस लेख में स्वागत करते हैं। आप सभी को बताते चेले बिहार बेल्ट्रॉन जल्द ही DEO (Data Entry Operator) परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे Beltron Result और Cut-Off Marks ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। उत्तर कुंजी 31 जनवरी 2025 को जारी हुई थी, और अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है,

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BELTRON) 17 अप्रैल 2025 को बेल्ट्रॉन DEO रिजल्ट 2025 जारी करने जा रहा है। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा, जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से इसे देख सकेंगे। इस लेख में हम आपको रिजल्ट जारी होने की तारीख, चेक करने की प्रक्रिया, कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।

Bihar Beltron DEO Result 2025: Important Dates?

घटनातिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू20 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि15 मार्च 2024
परीक्षा तिथि14 सितंबर 2024
उत्तर कुंजी जारी31 जनवरी 2025
रिजल्ट जारी होने की तिथि17 April 2025 Out
कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट जारीजल्द अपडेट होगा

Bihar Beltron DEO Cut Off Marks 2025 – न्यूनतम योग्यता अंक

  • MCQ आधारित परीक्षा (60 प्रश्न)
  • समय: 1 घंटा
  • उत्तीर्ण अंक: 50%

आरक्षित वर्गों को न्यूनतम अंकों में छूट दी गई है:

श्रेणीन्यूनतम आवश्यक अंक (60 में से)छूट (%)
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस30कोई छूट नहीं
SC, ST, महिला उम्मीदवार2710%
दिव्यांग उम्मीदवार (40% दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवश्यक)2515%

परीक्षा के बाद कट-ऑफ तय होगी, जिसके आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी।

बिहार बेल्ट्रॉन DEO रिजल्ट 2025 चेक कैसे करें?

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BELTRON) जल्द ही बिहार बेल्ट्रॉन DEO रिजल्ट 2025 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। उम्मीदवार अपना परिणाम निम्नलिखित चरणों का पालन करके देख सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: bsedc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • “न्यूज़ & इवेंट्स” सेक्शन खोजें: मुखपृष्ठ पर “न्यूज़ & इवेंट्स” या “परिणाम” सेक्शन देखें।
  • DEO रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: “बिहार बेल्ट्रॉन DEO रिजल्ट 2025” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, आदि दर्ज करें।

रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें: सबमिट करने के बाद, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।

Quick Links

Result LinkClick Here (Active)
Result Released NoticeCheck Notice
Official Websitebsedc.bihar.gov.in

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - help.sarkarihelpbihar@gmail.com

Leave a Comment