BSSC Field Assistant Admit Card 2025: एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

BSSC Field Assistant Admit Card 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा आयोजित Field Assistant भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में आवेदन किया था, उनके लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण है। आयोग द्वारा अधिसूचना के माध्यम से बताया गया है कि यह परीक्षा 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी, वहीं एडमिट कार्ड 30 जुलाई 2025 को जारी कर दिया जाएगा।

BSSC Field Assistant की यह भर्ती कुल 201 पदों के लिए हो रही है, जिसमें चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल है। यह परीक्षा OMR आधारित ऑफलाइन मोड में ली जाएगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BSSC Field Assistant Admit Card 2025 को कैसे डाउनलोड करें, परीक्षा की तैयारी कैसे करें, सिलेबस क्या है, चयन प्रक्रिया और वेतनमान की पूरी जानकारी।

BSSC Field Assistant Admit Card 2025
BSSC Field Assistant Admit Card 2025

BSSC Field Assistant Admit Card 2025 – Overview

परीक्षा का नामBSSC Field Assistant Exam 2025
आयोगबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
पदक्षेत्र सहायक (Field Assistant)
कुल पद201
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा मोडऑफलाइन (OMR आधारित)
एडमिट कार्ड जारी30 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि10 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइटbssc.bihar.gov.in
Screenshot 2025 06 05 143256

BSSC Field Assistant Exam 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू25 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी30 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि10 अगस्त 2025

परीक्षा पैटर्न – BSSC Field Assistant Exam 2025

विषयप्रश्नअंक
सामान्य अध्ययन50200
सामान्य विज्ञान और गणित50200
मानसिक क्षमता50200
कुल150600
  • समय अवधि: 2 घंटे 15 मिनट
  • माध्यम: हिंदी/अंग्रेज़ी
  • नेगेटिव मार्किंग: हर 4 गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती

न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स

श्रेणीन्यूनतम अंक (%)
सामान्य (UR)40%
OBC36.5%
SC34%
ST32%
महिला/दिव्यांग32%

योग्यता व जरूरी दस्तावेज़

शैक्षणिक योग्यता:

  • इंटरमीडिएट (I.Sc) पास या कृषि में डिप्लोमा

दस्तावेज़ों की सूची:

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • EWS/NCL प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Category-Wise पदों का विवरण

श्रेणीकुल पदमहिलाओं के लिए आरक्षितस्वतंत्रता सेनानी कोटा
अनारक्षित7928
SC3512
ST20
EBC3713
BC94
BC (महिला)7
EWS207
कुल201674

वेतनमान और भत्ते – BSSC Field Assistant

  • वेतनमान: ₹5,200 – ₹20,200
  • ग्रेड पे: ₹1,900
  • सरकारी सुविधाएं:
    • यात्रा भत्ता
    • पेंशन
    • चिकित्सा सुविधा
    • अन्य सरकारी लाभ

चयन प्रक्रिया – BSSC Field Assistant 2025

इस भर्ती में चयन निम्नलिखित तीन चरणों में किया जाएगा:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

BSSC Field Assistant Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर Admit Card सेक्शन में जाएं।
  3. “Admit Card for Field Assistant Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  5. दिए गए विवरण को भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  6. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  7. इसे PDF में डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Links

Download Admit CardExam Date Notice
Official WebsiteLatest Jobs
WhatsAppTelegram

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *