RRB NTPC Undergraduate City Intimation Slip 2025: आरआरबी एनटीपीसी 12वीं स्तरीय परीक्षा सिटी स्लिप जारी, यहां से डाउनलोड करें

RRB NTPC Undergraduate City Intimation Slip 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने RRB NTPC Undergraduate Level Exam 2025 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एनटीपीसी (12वीं स्तर) के तहत आवेदन किया था, वे अब अपने परीक्षा शहर की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। यह सिटी स्लिप उम्मीदवारों को बताती है कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी।

सिटी इंटीमेशन स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी। RRB जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी करेगा, जिसकी उम्मीद 3 अगस्त 2025 से की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने SC/ST श्रेणी में आवेदन किया है, वे साथ ही साथ फ्री ट्रेवल पास भी डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB NTPC Undergraduate City Intimation Slip 2025
RRB NTPC Undergraduate City Intimation Slip 2025

RRB NTPC Undergraduate 2025 – Overview

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामRRB NTPC Undergraduate Level Exam 2025
आयोजक संस्थारेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
परीक्षा तिथि7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक
सिटी स्लिप जारी29 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड रिलीजपरीक्षा से 4 दिन पहले (संभावित – 3 अगस्त से)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rrbcdg.gov.in (या क्षेत्रीय RRB वेबसाइट्स)
लॉगिन विवरणपंजीकरण संख्या और जन्म तिथि
परीक्षा अवधि90 मिनट (100 प्रश्न)
चयन प्रक्रियाCBT-1, CBT-2, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल

RRB NTPC UG City Intimation Slip 2025: क्या होता है यह सिटी स्लिप?

City Intimation Slip उम्मीदवारों को केवल परीक्षा शहर की जानकारी देने के लिए जारी की जाती है। इसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता नहीं होता, लेकिन यह बता दिया जाता है कि किस शहर में परीक्षा होगी, ताकि उम्मीदवार पहले से योजना बना सकें।

RRB NTPC UG Exam Admit Card 2025 कब आएगा?

एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। अगर आपकी परीक्षा 7 अगस्त को है तो आपका एडमिट कार्ड संभवतः 3 अगस्त 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

RRB NTPC Free Travel Pass 2025

जिन उम्मीदवारों ने SC/ST श्रेणी के तहत आवेदन किया है, उन्हें फ्री ट्रेवल पास भी दिया गया है। यह पास ट्रेन यात्रा के लिए मान्य होता है और इसे सिटी स्लिप डाउनलोड करते समय साथ में डाउनलोड किया जा सकता है।

RRB NTPC UG City Slip 2025 Download Kaise Kare?

Step-by-step प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
    अपने क्षेत्र के RRB की आधिकारिक वेबसाइट खोलें (जैसे rrbcdg.gov.in)
  2. City Slip लिंक पर क्लिक करें
    “RRB NTPC Undergraduate City Intimation Slip 2025” के लिंक पर क्लिक करें
  3. लॉगिन विवरण भरें
    अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालें
  4. City Slip देखें
    स्क्रीन पर आपका परीक्षा शहर दिखाई देगा
  5. डाउनलोड करें और प्रिंट लें
    भविष्य के उपयोग के लिए इसे सेव करें और प्रिंट निकाल लें

RRB NTPC Undergraduate City Intimation Slip 2025 Important Links

Admit Card 4 Days Before ExamLink 1 || Link 2
Link Soon
Exam City OUTLink 1 || Link 2
Link Active
Official WebsiteClick Here

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से की हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *