Beltron Programmer CBT Exam Date 2025: परीक्षा तिथि घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें Hall Ticket

Beltron Programmer CBT Exam Date 2025: बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Beltron) द्वारा प्रोग्रामर पद के लिए CBT परीक्षा 2025 की तारीखें आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई हैं। जिन अभ्यर्थियों ने Beltron Programmer पद के लिए सफलतापूर्वक आवेदन और शुल्क भुगतान कर लिया था, उनके लिए यह एक बड़ी अपडेट है।

Beltron ने अपनी अधिसूचना संख्या 5570/2024 (दिनांक 04.11.2024) और 1878/2025 (दिनांक 25.03.2025) के तहत जो भी उम्मीदवार Beltron Programmer पद के लिए रजिस्टर्ड हुए थे, उनकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) अब 5 अगस्त 2025 और 6 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व अपना हॉल टिकट (Hall Ticket) डाउनलोड करना होगा।

CBT परीक्षा का आयोजन पटना में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और समय रहते Beltron की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

Beltron Programmer CBT Exam Date 2025
Beltron Programmer CBT Exam Date 2025

Beltron Programmer CBT Exam 2025 – Overview

संस्था का नामबिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Beltron)
पोस्ट का नामप्रोग्रामर (Programmer)
परीक्षा का प्रकारकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
CBT परीक्षा तिथि05 अगस्त 2025 (मंगलवार) और 06 अगस्त 2025 (बुधवार)
हॉल टिकट उपलब्धतापरीक्षा से लगभग एक सप्ताह पूर्व
हॉल टिकट डाउनलोड वेबसाइटhttps://bsedc.bihar.gov.in
परीक्षा स्थानपटना
हेल्पलाइन नंबर0612-2281814, 0612-2281815, 9262994967
IMG 20250724 WA0001

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Beltron Programmer CBT Exam Date 2025)

घटनातिथि
Beltron Programmer के लिए आवेदन प्रारंभ04 नवम्बर 2024
Beltron Programmer आवेदन अंतिम तिथि25 मार्च 2025
परीक्षा तिथि (CBT)05 अगस्त 2025 और 06 अगस्त 2025
हॉल टिकट जारी होने की तिथिपरीक्षा से 7 दिन पूर्व (जुलाई के अंतिम सप्ताह में अनुमानित)

Beltron Programmer Hall Ticket 2025 डाउनलोड कैसे करें?

Beltron Programmer 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Step-by-Step Guide:

  1. सबसे पहले Beltron की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    🔗 https://bsedc.bihar.gov.in
  2. होमपेज पर “Hall Ticket/Admit Card for Programmer CBT Exam 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी / मोबाइल नंबर / जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. Submit” बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका Hall Ticket स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें।

हॉल टिकट में दिए गए विवरण

  • उम्मीदवार का नाम
  • रजिस्ट्रेशन संख्या
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • महत्वपूर्ण निर्देश

परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) जरूर साथ लें।

Important Links

Download Hall TicketClick Here
Exam NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *